PM SVANidhi Yojana Online Registration : नमस्कार आप सभीका हमारे ये ब्लॉग में स्वागत हैं आज हम आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी देंगे जिसमे छोटे धंधे दारो को लोंन मिलेगी जब हमारे देश में कोरोना आया तब देश का गरीबी आंक काफी बढ़ गया था तब छोटे धंधे दारो का रोजगार बंध हो गया था जिसके कारण हामारे मोदी सरकार ने ये पीएम स्वनिधि योजाना की शरुआत की है इस योजना के अंतर्गत ग़रीब लोगों धनराशि मिलेगी जिसके कारण वो आत्मनिर्भर बनसके और उनका रुका हुआ काम फिरसे चालु करके उनका परिवार का भरणपोषण कर सके इसी लिए हम आपको बतायेगे आप इसका लाभ ले सकते है और इसके लिए आवेदन कैसे करेपाएऔर इस योजाना का लाभ ले सके
योजना का नाम | PM SVANidhi Yojana (प्रधान मंत्री स्वनिधि योजना) |
किसने शरु की | पीएम मोदी जी के द्वारा |
योजना कब चालु हुई | 14 मई 2020 |
लाभ किसको मिलेगा | सामान्य लोगो को |
योजना का उद्देश्य | रोजगार मिले उसके लिए |
लोन राशि | 10 हजार रूपये |
आवेदन | ओनलाइन |
हेप्लाइन नंबर | 16756557 |
अधिकृत वेबसाइट | pmsvanidhi.mohua.gov.in |
पीएम स्वनिधि योजना उद्देश्य (Objective PM SVANidhi Yojana )
इस योजाना भारत में कोरोना समय चल रहा था तब मोदी सरकार ने ये योजाना चालू की थी इस योजाना के अंदर लोकडाउन में लोगोंका धंधा रोजगार बांध हो गया था वो फिरसे चालु हो जाए उस हेतु से इस योजाना की शरुआत की थी ये योजाना के में लोगों को 10,000 रूपये का लोंन दी जाती है उसकी मदद से लोगों का रुका हुआ रोजगार फिरसे चालू हो जाए और उनके परिवार का गुजरान चला सके उस हेतु से ये योजाना चालु की है|
पीएम स्वनिधि योजना की विशेषताएं (Features of Pradhan Mantri Swanidhi Yojana)
- ये योजाना की शरुआत की गई है इस लिए पुरे भारत वासियो को इसका लाभ मिलेगा
- ये योजाना में देश के अंदाजित 50 लाख लोगो को जोड़ा जाएगा और उनको लाभ भी मिलेगा
- इस योजाना के अंतर्गत प्रत्येक उमेदवार को नुन्य्तम 10,००० और अधिकतम 50,000रूपये मिलेंगे
- ये योजाना की धनराशि आप वापस न करसके तो उसमे आपको कोई सजानहीं हो सकती
- इस योजाना में आप हर महीने क़िस्त चुकाते हो तो आपको सब्सिडी भी मिल सकती है
- पीएम स्वनिधि योजना में जो लाभ प्राप्त कराया जाएगा वो उम्मीदवार को 2023 तक दिया जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना पात्रता(PM Swanidhi Scheme Eligibility)
- ये योजाना का लाभ लेने के लिए आप भारतीय होना अनिवार्य है
- इस योजना के लिए अभी तक 16,67,120 आवेदनकर्ताओं ने फॉर्म भरकर जमा कर दिया है।
- इस योजना के लिए जिन लोगों को पात्रता दी गई है वो हैं सब्जी वाले, फल वाले, फेरीवाले, नाई ऐसे लोगो को लाभ दिया जाता है
- इस योजना के लिए जो व्यक्ति आवेदन करेगा। वो गरीब और जरूरतमंत होना चाहिए।
पीएम स्वनिधि योजना दस्तावेज(PM Swanidhi Scheme Documents)
- आधार कार्ड
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाते की जानकारी
- बीपीएल कार्ड /एपीएल कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम स्वनिधि योजना आधिकारिक वेबसाइट(PM Swanidhi Yojana Official Website)
पीएम स्वनिधि योजना 2023 के लिए केंद्र सरकार ने एक अधिकृत वेबसाइट जारी किया है उसके जरिये आप ओनलाइन आवेदन करके आप ये योजाना का लाभ लेसकेऔर जानकारी भी मिल सके
पीएम स्वनिधि योजना के लिए आवेदन (Application for PM Swanidhi Scheme)
- अगर आप इस योजाना का लाभ लेना चाहते ते हो तो सबसे पहले आपको इस योजना की अधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा
- वेबसाइट पे जाने के बाद आपको मोबाईल नंबर डालके लॉग इन करना होगा
- वेबसाइट लॉगिन होने के बाद आपके सामने होम पेज खुलेगा। जिसपर इस योजना से जुड़ा एक लिंक प्राप्त होगा।
- उसके बाद लिंक पे क्लिक करो गे तो योजाना से जुड़ीं सभी जानकारी मिलेगी
- आपको समय लेके ये सभी जानकारी आपको पढ़नि है और उसके बाद आपको फॉर्म भरना है
- ये सभी जानकारी पढ़ ने के बाद फॉर्म ओपन करने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करे और फॉर्म ओपन करें।
- उसके बाद फॉर्म में सभी जानकारी अछेसे भरनी है जो जानकारी मांगी हे वही जानकारी आपको भरनी है
- जैसे ही आप सारी जानकारी भर लेंगे। आपके सामने दस्तावेज अटैच करने का ऑप्शन दिखाई देगा। इन्हें स्कैन करें और जमा करें।
- इसके बाद आपके सामने फॉर्म
पीएम स्वनिधि योजना हेल्पलाइन नंबर (PM Swanidhi Yojana Helpline Number)
पीएम स्वनिधि योजना के लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर 16756557 जारी कर दिया गया है। आप जिस पर कॉल करके सारी जानकारी ले सकते हो
अन्य पढ़े :-
हायड्रोफोनिक फार्मिंग कैसे करे
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना
FAQ:-
पीएम स्वनिधि योजना का बजट कितना है?
पीएम स्वनिधि योजना के लिए 5 हजार करोड़ का बजट तैयार किया गया है।हर सामान्य लोगो को 10000 हजार रूपये दिया जायेंगा
पीएम स्वनिधि योजना में कितना लोन प्राप्त होगा?
पीएम स्वनिधि योजना के लिए 10 हजार रूपये का लोन प्राप्त होगा।
पीएम स्वनिधि योजना को कब शुरू किया गया था?
पीएम स्वनिधि योजना को साल 2020 में शुरू किया गया था।
पीएम स्वनिधि योजना की धनराशि कैसे दी जाएगी?
इस योजना की धनराशि सीधे खाते में दी जाएगी।
पीएम स्वनिधि योजना में किन लोगों को जोड़ा जाएगा?
पीएम स्वनिधि योजना में गरीब लोगों को जोड़ा जाएगा।
पीएम स्वनिधि योजना में कोन-कोन से दस्तावेज चाहिए
आधार कार्ड,
मूल निवासी प्रमाण पत्र,
आय प्रमाण पत्र,
बैंक खाते की जानकारी,
बीपीएल कार्ड /
एपीएल कार्ड
,पासपोर्ट साइज फोटो,
मोबाइल
नंबर