Pm MUDRA LOAN YOJANA 2023:प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

Pm MUDRA LOAN YOJANA 2023:प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2023 (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023) :- नमस्कार दोस्तों आप सभीका फिरसे एक बार हमारे ब्लोग  में स्वागत है आज हम आपको एक नइ योजना के बारे में जानकारी देंगे हमारे भारत देश में सरकार की और से कई योजना चलाईजा रही है उनमे से एक योजना  प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना है ये योजना के अंतर्गत गरीब परिवार  और  किसानो को सहाय करने के हेतु से रूपये 50,000 से 10 लाख तक की   लोन दी जाती है प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के बारेमे पूरी जानकारी आगे दी है ध्यानसे पढ़े

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मुद्रा लोन के लिए सब्सिडी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस योजना के अंतर्गत ब्याज दर बैंकों द्वारा संभवतः सब्सिडी दर से कम रखी जाती है। इस तरह की सुविधा केवल शिशु वर्ग के लोन्स के लिए उपलब्ध होती है, जिनमें ब्याज दर 9.75% से 12% तक होता है।

Table of Contents

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA(प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना ) 

योजना का नामPRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2023 (PMMY)
किसने शरु कीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
योजना कब चालु हुई8 अप्रैल 2014
लाभ किसको मिलेगासामान्य लोगो को
योजना का उद्देश्यकृषि एवं छोटे व्यवसाय को लोंन देना
लोन राशि50,000 से 10 लाख
आवेदनऑनलाइन / ऑफ़लाइन
वेबसाइटmudra.org.in

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA DETAILS  (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना डिटेल्स)

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतरगत मुद्रा लोन दी जाती है मुद्रा लोन छोटे बिजनेस करने वालों को दी जाती है जो बिजनेस कृषि कार्य कॉर्पोरेट के साथ जुड़े नहीं होते हैं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर में 50,000 से 10 लाख तक का लोन जाती है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तीन प्रकार है तरुण, किशोर,शिशु अगर आप  शिशु  योजना के लाभ लेने वाले को सिर्फ ₹50,000 तक का लोन दिया जाता है और किशोर मुद्रा लोन योजना के लाभ लेने वाले को 50,000 से अधिक्तम 5 लाख तक का लोन दी जाति है वह तरुण मुद्रा योजना में 5 लाख से 10 लाख रूपये की लोंन दी जाती है

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA ELIGIBILITY (प्रधान मंत्री मुद्रा ऋण योजना पात्रता)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के पत्र के बारे में बात करें तो सबसे पहले आप भारतीय नागरिक होने चाहिए उसके बाद आप खेती या कॉरपोरेट बिजनेस के साथ जुड़े हुए नहीं चाहिए और आपको बताना होगा कि आप नया बिजनेस चालू कर रहे हैं या पहले से बिजनेस कर रहे हैं तो   बताना होगा की 10 लाख रुपये की जरूरत है 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA DOCUMENTS (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना दस्तावेज़)

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • पेन कार्ड 
  • आवेदक का स्थाई  पता 
  • धंधे का पता 
  • तिन साल के बेंक बेलेंस शीट

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA APPLICATION FORM ONLINE (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना आवेदन पत्र ऑनलाइन)

प्रधान मंत्री मुद्रा लोंन  का ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी सत्तावार वेबसाईट mudra.org.in पर जाना होगा 

उसके बाद मुद्रा योजना का पेज खुलेगा उसके अन्दर आपको सारी माहिती प्रधान की जाए गी फोमे भरने के लिए आपको UdyamiMitra का ऑप्शन दिखने के लिए मिलेगा उसके ऊपर किल्क करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा  

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2023 | प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

उध्यम मित्र की वेबसाइट का नया पेग खुलने के बाद आपको मुद्रा लोंन का आवेदन करने का ओप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA 2023 | प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना 2023

मुद्रा लोन aplly now के ऊपर क्लिक करोगे तो एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसके अन्दर आपको पूछा जाएगा की आपको कोई नया बिजनेश  करना है या कोई पुराना बिजनेश में पैसे चाहिए आप कहिपे काम करते है वो आपको सिलेक्ट करना होगा 

उसके बाद आपको अपना नाम,मोबाईल नंबर,ईमेल  देना होगा उसके बाद आपके मोबाईल पे एक otp आएगा उसको फिल करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कम्पीट हो जाएगा 

उसके बाद आपको एक फॉर्म खुलेगा जिसके अन्दर आप अपनी और आपने बिजनेश के बारे में जानकारी फॉर्म में सही से भरे और submit पर क्लिक करे 

उसके बाद आपको अलग-अलग ओप्शन दिखाई देंगे जिसके अन्दर आपको कोई हेल्प चाइये और कोई अन्य जानकारी चाइये और एक खुद से लोन करने का ओप्शों दिखाई देगा 

लोन aplly के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपको लोन के प्रकार दिखाई देंगे उसमे से आपको अपनी लोंन सिलेक्ट करनी होगी 

उसके बाद आपको अपनी लोंन राशि सिलेक्ट करनी होगी उसकें बाद आपको निचे आपनी बिजनेश की जानकारी भरनी होगी next करके अपनी साड़ी जानकारी भर ले 

उसके बाद अपने सारे डोकुमेंट  जॉइंट करले ने है और आपना सिविल स्कोर भी चेक करले उसकी फ़ाइल उप्लोड़े कर सकते है 

उसके बाद उसका टर्म एंड कंडीशॉन का पेज पढ़कर एक्सेप्ट करके सबमिट पर क्लिक करे आपका ओनलाइन aplly हो जाएगा 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA APPLICATION FORM OFFLINE (प्रधान मंत्री मुद्रा  लोन योजना आवेदन फॉर्म ऑफलाइन)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के ऑफलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Mudra.org.in की  आधिकारिक वेबसाइट से सबसे पहले आपको फोन डाउनलोड करना होगा बाद में प्रिंट करवा के भरके बेंक में देना होगा 

या फीर आप अपनी नजर किसी भी बैंक शाखा के अंदर जाकार अपना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना का फॉर्म भर सकते हैं धन्यवाद

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA PDF (प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना पी.डी.एफ)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की फॉर्म पी.डी.एफ डाउनलोड करने के लिए आप उसके सतावार वेबसाइट से कर सकते है 

PRADHAN MANTRI MUDRA LOAN YOJANA OFFICIAL WEBSITE (प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की आधिकारिक वेबसाइट)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की सत्तावार वेबसाइट mudra.org.in जारी  की है। जिसके जरिये आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है या फिर आप वहासे फॉर्म डाउनलोड करके नजदीक की बैंक शाखा में जाकर अप्लाय कर सकते है।

कृपया ध्यानसे पढ़े:- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की सारी जानकारी उसकी ओफिसियल वेबसईट ली गई है ये सिर्फ जानकारी के हेतुसे लिखी हुई आर्टिकल है इसमें कोई भूल बी होसकती है ये आर्टिकल पसंद आये तो like करे और अपने दोस्तों के साथ shre करे 

अन्य पढ़े:-

पासपोर्ट कैसे बनवाये ?

FAQ:-


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में कितना लोन मिलता है?

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Pradhan Mantri MUDRA Yojana) भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है जिसमे तिन अलग अलग लोंन दी जाती है जो इस तरह से होती है
शिशु कैटेगरी में छोटे व्यपारियो को 50,000 रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है
किशोर कैटेगरी में व्यपारियो को 50,000 रुपये से ज्यादा और 5 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।
तरुण कैटेगरी में व्यपारियो को 5 लाख रुपये से ज्यादा और 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है।

मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के अंतर्गत लोंन की मंजूरी प्राप्त करने मे समय इसमें जूडी बैंक या इससे जुडी संस्थाओ के नियम अनुसार लग सकता है अगर बेंक या संस्था की काम तेजी से होता है तो हप्तो और दस दिन मे काम ख़तम हो सकता है आधिक जानकारी के लिए आप आपनी नजदीक की बैंक या इससे जुडी संस्था से संपर्क करे

मुद्रा लोन में सब्सिडी मिलती है क्या?

हां इस योजना के अंतर्गत आपको सब्सिडी मिलटी है इस योजना का मुख्या उदेश्य छोटे व्यवसाय धारको को मदद कने का है इस योजना में आपको व्याज पे छुट मिल सकती है इसके लिए आपको निर्धारित समय में इसके मापदंड को पूरा करना होगा

मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस कितनी है?

प्रधान मंत्री मुद्रा लोन की प्रोसेसिंग फीस इससे जुडी बेंको या संस्था की भिन्न होती है प्रोसेसिंग फीस आपकी लोंन की राशि के ऊपर निर्भर करता है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप इससे जुडी आपनी नजदीक की संस्था या बेंक का संपर्क करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *