kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)

kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)

kisan credit card kaise banaye hindi (kcc):- नमस्कार हमारे ये नए लेख में स्वागत है हम आपको नइ योजना के बारेमे बताते है आज हम आपको किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारेमे बताएँगे किसान क्रेडिट कार्ड योजना (kcc) हमारे भारतीय किसानो के लिए भारतीय केंद्र सक्रकार द्वारा शरू की गई है जिसके जरिये हमारे भारतीय किसानो को लोन दिया जाता है जिसका हेतु ये है की अगर किसान को शोर्ट टाईम के लिए पैसे चाहिए तो ये लोंन ले सकता है अब तो बैंक लोन मंजूर होने के साथे एक rupay डेबिटकार्ड भी प्रधान करती है जिस्सके जरिये किसान को जितने पैसो की जरुरत है उतने पैसे कार्ड के जरिये नजदीक की बैंक एटीएम atm मशीन से निकाल सकता है उसे किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) कहते है ये लोन किसान को मंजूर होने के बाद 5 वर्ष के लिए वेलिड रहता है सरकार के द्वारा नक्की किया जाता है की कितनी जमीन पर कितनी लोंन दे उसके मुताबित बैंक आपको लोन देता है 

किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) योजना के अंदर आपको मिली रकम को टाइम पे री- पेमेन्ट करते हो तो जो बारह महीने में एक बार करना होता है वह टाइम करते हो तो आपको मिली हुई रकम में हर साल 10%का बढ़ावा मिलता है उसके साथ कैसे सेवन में लगने वाले ब्याज की बात करें तो बैंक 7% सालाना रेट से ब्याज लेती है अगर किसान टाइम पर री-पेमेन्ट करता है और उसकी लोंन की रकम 3 लाख से कम है तो आपको 3% सब्सीडी मिलती है तो आपको आपकी लोन का ब्याज दर 4% सालाना होजाता है तो आप किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) लोन कैसे ले सकते हो और कहा आवेदन कर सकते हो सब जानकारी दी है ध्यान से पढ़े

योजना नामकिसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card)
कब चालू हुई 1998 से चालू
किसने शुरू की केंद्र सरकार
लाभ किसको मिलेगा भारतीय किसानो को
आधिकृत वेबसाईटकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

किसान क्रेडिट कार्ड के(kcc)लाभ  (Benefits of Kisan Credit Card)

  • आपको किसान क्रेडिट कार्ड मे ब्याज दर 7% सालाना होता है अगर आपका लोन राशि 3 लाख से कम है तो 3%सबसिडी मिलती है
  • किसान क्रेडिट कार्ड की मदद से किसान आपनी खेती के लिए बीज,खेतऔजार खरीद ने में मदद करता है।
  • किसान क्रेडिट कार्ड(kcc) में आपको हर महीने ब्याज नही भरना होता है सालाना एक बार भरना होता है और आप दूसरे दी पैसे को वापस ले सकते हो

किसान क्रेडीट कार्ड बनवाने के मापदंड(Criteria for making Kisan Credit Card)

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिये 
  • आप एक किसान होने चाहिए और आपके पास जमीन होनी चाहिये 
  • आपकी उम्र 18 वय या उससे ज्यादा होनी चाइये
  • आपने किसीभी बैंक के साथ गलत व्यहवार नहीं किया होना चाइये

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवश्क दस्तावेज (Documents required for making Kisan Credit Card)

  • आवेदन पात्र (फॉर्म)
  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड 
  • दो पासपोर्ट फोटो
  • बैंक पासबुक
  • वय प्रमाणपत्र
  • आपना पता का प्रमाण पत्र 
  • अपनी जमीन के कागज
  • उगाई हुई फसल की फोटो

कौनसी बैंक किसान क्रेडिट कार्ड देती है (which bank gives kisan credit card)

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
  • बैक ऑफ़ बरोडा
  • एक्सिस बैंक 
  • बैंक ऑफ़ इंडिया
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • इसके आलावा कही बैंक और संस्थाए भी किसान क्रेडिट कार्ड देती है  

किसान क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन कैसे बनवाये (How to make kisan credit card offline)

अगर आप ऑफलाइन किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) बनवाना चाहते हो तो आप अपनी नजदीक की कोई बैंक में जाके आप अपना फॉर्म भर के किसान क्रेडिट कार्ड (kcc) बनवा सकते है।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाये (How to make kisan credit card online)

  • किसान क्रेडिट कार्ड को ऑनलाइन बनवाने के लिए आपको सबसे पहले कृषि एवं किसान मंत्रालय की आधिकृत वेबसाइट पर जाना होगा
kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)
  • उसके बाद आपको Apllynewkcc के ओप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • उसके बाद आपके पास अगर csc की id और paasword नहीं है तो आप आपने नजदीक के csc सेंटर में जाके फॉर्म भर सकते हो 
kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)
  • अपनी csc id और paasword भरने के बाद आपको login पर क्लिक करना है 
  • वेबसाइट पर login होने के बाद Apllynewkcc पर क्लिक करना है क्लिक करते है आपको किसान का आधार नंबर डालना है और submit पर क्लिक करना है
kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)
  • अब किसान की सभी डिटेल्स भरी हुई आयेगी क्युकि प्रधान मंत्री किसान योजना में जो माहिती दी है वो भरी हुई आये गी उसमे आपको सिर्फ लोन की राशि दर्ज करनी होगी और fresh kcc का ओप्शन सिलेक्ट करना है 

उसके बाद फॉर्म में निचे आपनी जमीन जहा पार मौजूद है वह विलेज का नाम और डिटेल्स भरना है और submit पर क्लिक करना है 

kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)
  • उसके बाद आपना किसान क्रेडिट कार्ड(kcc) की रेफ्न्स नो मिलेगा और ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आपको 36/- रूपये फीस भरनी होगी 
kisan credit card kaise banaye hindi 2023:किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये? 2023 (kcc)

अन्य पढ़े :-

हायड्रोफोनिक फार्मिंग क्या है कैसे करे

प्रधान मंत्री मुद्रा लोंन योजना

पासपोर्ट कैसे बनवाये

नोट – ये माहिती आपको सिर्फ जानकारी के हेतु से लिखी हुई है ये माहिती आधिकृत वेबसाइट से लीहुई है ये माहिती में आंशिक भूलभी हो सकती है अगर आपको ये लेख पसंद आये तो आपने दोस्तों के साथ share जरुर करे 

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करें?

अगर आपभी किसान क्रेडिट कार्ड(kisan credit card) बनवाना चाहते हो आप आपनी नजदीक की बैंक जाकर आवेदन कर सकते हो या आप ओनलाइन आवेदन कर सकते हो ओनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपनी नजदीक कि या गाव् की csc सेंटर जाके कर सकते हो

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2023?

अगर आपको भी किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) बनवाना है तो आप आप अपनी नजदीक की बैंक शाखा का संपर्क कर सकते है या फिर आप ओनलाइन आवेदन कर सकते हो ओनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपनी नजदीक कि या गाव् की csc सेंटर जाके कर सकते हो

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कितनी जमीन चाहिए?

अगर आपको भी किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) बनवाना उन किसानो के लिए फायदे मंद होगा हिनके पास 1/2 बिगा (है 0.125हेक्टर में ) जमिन उनके लिए ये बहोत फायदे मंद हो सकता है


किसान क्रेडिट कार्ड के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

अगर आपको भी किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) बनवाना है तो आप के पास यहाँ बताये हुए दस्तावेज होने चाहिये
आवेदन पात्र (फॉर्म)
मोबाईल नंबर
आधार कार्ड 
दो पासपोर्ट फोटो
बैंक पासबुक
वय प्रमाणपत्र
आपना पता का प्रमाण पत्र 
अपनी जमीन के कागज
उगाई हुई फसल की फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *