नमस्कार आप सभीका हमारे लेख में स्वागत है आज हम आपको मुक्यमंत्री लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) के बारेमे जानकारी देंगे लाडली बहना योजना (ladli behna yojana) मध्यप्रदेश के मुख्य मंत्री ने लांच किया है इस योजना के अन्दर मध्यप्रदेश की लडकिया और महिलाओ को लाभ दिया जाएगा लाडली बहना योजना का हेतु मध्यप्रदेश की महिला और बच्चो का स्वास्थ सुधार ने का है इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश की लड्किया और महिला को हर महीने 1000/- दिया जाएगा यानी की सालाना 12,000/- दिया जाएगा ये पैसे महिला के खुद के बैंक अकाउंट जिसके साथ आधार कार्ड लिंक है और आधार कार्ड से पैसे निकल सकते हो उसमे ही आयेगे इसमें जॉइंट बैंक अकाउंट नहीं चले गा इस योजना का हेतु महिला ओ को सशक्त बनाने का है इस योजना में कैसे आप आवेदन करेंगे क्या डॉकुमेंट्स लगेंगे सब जानकारी आपको दी है
लाडली बहना योजना(ladli behna yojana )
योजना का नाम | लाडली बहना योजना(ladli behna yojana ) |
किसने शुरू की | मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री |
कब चालू हुई | 15 मार्च 2023 |
आधिकृत वेबसाइट | mp.gov.in |
हेल्प लाइन नंबर | 0755-2700800 |
किसको लाभ मिलेगा | मध्यप्रदेश की महिलाओ को |
लाडली बहना योजना का उद्देश्य (Objective of Ladli Bahna Yojana)
लाडली बहना योजना का मुख्य उदेश्य महिला और उनके बच्चो को पोषण युक्त आहार मिले महिला स्वलाम्बित हो सके और परिवार के स्थान पार महिलाये निर्णय ले सके ये ये लाडली बहना योजना का उदेश्य है
लाडली बहना योजना का लाभ(Benefits of Ladli Bahna Yojana)
लाडली बहना योजना के अंर्गत महिला को हर महीने 1000/- बेंक अकाउंट मे मिलेगे यानि की सालाना 12,000/- रूपये मिलेगे ये महिला को 23 से 60 उम्र होने तक मिलेगा
लाडली बहना योजना पात्रता के मापदंड(Ladli Bahna Yojana Eligibility Criteria)
- महिला या लड़की की उम्र 1 जनवरी से पहले 23वर्ष होनी चाइये
- महिला सबसे पहले मध्यप्रदेस की स्थित होनी चाहिए
- महिला कोई सरकारी नौकरी होनी चाहिए नहीं
- महिला के घर में कोई सरकारी नौकरी या पेनशोन लेता होना चाइये नहीं
- महीला के घर की आवक सालाना 250000 से कम होनी चाइये
- महिला के परिवार में कोई टेक्सपेयर होना चाइये नहीं
लाडली बहना आवेदन करने से पहले
आपके पास समग्र पोर्टल की परिवार आई.डी या सदस्य आई.डी होनी चाइये
आपको समग्र पोर्टल पर आपना e-kyc कम्प्लीट करना होगा
आपने बैंक अकाउंट के साथ आधार लिंक होना चाइये
लाडली योजना के आवेदन के आवश्क दस्तावेज(Documents required for application of Ladli Yojana)
- समग्र पोर्टल का आई.डी कार्ड
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करे(How to apply in Ladli Bahna Yojana)
- लाडली बहना योजना में आपको आवेदन करने के लिए आपको आपनी ग्राम पंचायत और वोर्ड कार्यालय में जाना होगा या फिर कैप पर ऊप्लबध होगे और वही आपको ऑफलाइन फॉर्म लेके जाना होगा
- उसके बाद ग्राम पंचायत ,वोर्ड कार्यालय या कैप पर आवेदक का फॉर्म की लाडली बहना योजना पोर्टल पर रजिस्टर करेंगे
- वहा जिस महिला आवेदन कर रही है वहा उसका फोटो लिया जाएगा और आपको वहा से एक रिसिद(प्रिन्ट) देगा जीसमे आपका आवेदक क्रमांक लिखा हुआ होगा
लाडली बहना योजना का फॉर्म डाउनलोड कैसे करे (How to download form of Ladli Bahna Yojana)
आप लाडली बहना योजन में आवेदन करना चाहते है तो आपको आपनी नजदीक की ग्राम पंचायत/वोर्ड कार्यालय या कैप से फॉर्म मिलेगा अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हो तो फॉर्म निचे दी गई लिंक से कर सकते हो
आप लाडली बहना योजन में आवेदन करना चाहते है तो आपको आपनी नजदीक की ग्राम पंचायत/वोर्ड कार्यालय या कैप से फॉर्म मिलेगा अगर आप फॉर्म डाउनलोड करना चाहते हो तो फॉर्म को मध्यप्रदेश की आधिकृत वेबसाईट mpwcdmis.gov.in से कर सकते हो
लाडली बहना योजना का लिस्ट मे आपना नाम कैसे देखे (How to see your name in the list of Ladli Bahna Yojana)
- लाडली बहना योजना में आपना नाम चेक करने के लिए आपकों सबसे पहले मध्यप्रदेश स्टेट की अधिक्रत वेबसाइट पर जाना होगा
- उसके बाद आपको अंतिमसूचि का विकल्प दिखेगा उसपर क्लिक करना है
- उसके बाद आपका मोबाईल नंबर पूछेगा और otp प्राप्त करे पर क्लिक करे फिर otp दर्ज करे और आगे बढे
- उसके बाद आपको आपना जिल्ला ,स्थानीय निकाय,ग्राम पंचायतय/जॉन,ग्राम/वोर्ड सिलेक्ट करना है उसके बाद आपको अंतिमसूचि देखे पर क्लिक करना है
- उसके बाद कुछ इस तरह से आपने लिस्ट दिखेगा उनमे से आपको अपना नाम खोज लेना है
सारांश – हमने आपको बताया है की आप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में कैसे आवेदन कर सकते है और आपने आवेदन किया है तो आपना नाम कैसे चेक कर सकते है ये लेख सिर्फ आपकी जानकारी के लिए बनाया है ये पसंद आये तो आपने दोस्तों शेयर जरुर करना
अन्य पढ़े :-
किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
हाय्द्रोफोनिक फार्मिंग कैसे करे
आधिक जानकारी के लिए जुड़े
FAQ:-
लाडली बहना योजना का स्टेटस कैसे देखें?
लाडली बहना योजना का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले उसकी आधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा
उसके बाद आपको आवेदन की स्थिति पर क्लिक करना होगा
बादमे आपको आपना पंजीकरण नंबर /समग्र सदस्य क्रमांक डालना होगा
कैप्चा भरे otp प्राप्त करे
OTP डाले और खोजे पर क्लिक करे आपना नाम दिखाई देगा
लाडली बहना योजना के लिए क्या पात्रता है?
लाडली बहना योजना में पात्रता में उम्र 23 से 60 होनी चाइये और परिवार की आवक 250000 से कम होनी चैये और परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता नही होना चैये और टेक्सपेयर होना चाइये नहीं
लाडली बहना योजना का पैसा कब मिलेगा?
लाडली बहना योजना का लास्ट सूचि 31मई तक जारी होगा औए अंदाजित 10 जून तक पैसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है