नमस्कार आप सभीका एक बार फिर से हमारे लेख में स्वागत है हम आपके लिए हररोज नइ नइ जानकारी लेके आते रहते है हमारा भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसके अंदर 75% किसान खेती करते है जिसके अन्दर कही किसान टमाटर की खेती कर के सालाना लाखो रुपया कमा रहे है टमाटर की खेती एक आसन खेती है लेकिन टमाटर का पौधा बारमासी होता है तो टमाटर का पौधा साल भर रहते है और कही किसान साल भर टमाटर की खेती करते है तो हमने इस लेख में किसान किस तरह टमाटर की खेती करते है? कितनी लागत आत्ती है वो सब जानकरी दी है तो आप यह लेख ध्यान से पढ़े
टमाटर की खेती के लिए जमीन कैसे तैयार करे (How to prepare land for tomato cultivation)
टमाटर की खेती के लिए लाल,काली,चिकनी और हर प्रकार की जमीन में होती है टमाटर की खेती के लिए आपकी जमीन की ph 5.5 से 7.5 तक की होनी चाइये अब टमाटर की खेती करने के लिए आपको अपनी जमीन मे गहराई मे चल ने वाला हल (पलाऊ) से आपनी जमीन की जुताई करनी है उसके बाद 15 से 20 दिन तक धुप खाने दे उसके बाद कल्टीवेटर पीछे पाटा लगाके आपनी जमीन की जुताई कर ले उसके बाद आपको आखरी जुताई में आपको अपनी जमीन को रोटावेटर या पैरो से भुखरी बनानी है फसल उगाने से पहले 4 ट्रोली गोबर,50kg Dap,ssp खाद 50,Mop35kg एक एकड़ में बेसल डोज के रूप मे डाले उसके बाद बेड बनाने होगे उसके उसके अंदर बेड से बेड के बिच का अंतर 2.5 फिट रखे और बेड की चौड़ाई 2.5 से 3 फिट रखे और बेड की ऊंचाई 1 फिट रखे उसके बाद आपको बेड के ऊपर ड्रिप लाइन खीच नि है उसके बाद 25 मैक्रोन का मल्चिंग पेपर लगाये और उसमे होल लागले आपकी जमीन पौधा लगाने के लिए तैयार है आपको टमाटर के दो पौधे के बिच में1.5 फिट जगह रखे
टमाटर की सबसे अरछी किस्मे (Tamatar ki unnat kisme)
टमाटर की खेती के लिए कही प्रकार की उन्नत किस्मे आती है जैसे की स्वाति,पूसा सीतल,निधि निगम पूसा-120,सेंचुर उसके आलावा कही प्रकार की उन्नत किस्मे है आप आपने विस्तार का वातावरण के अनुरूप और आपके नजदीक का बिज केंद्र का सलाह के अनुसार या आपके अनुभव से बिज का उपयोग करे हमने ये किस्मे सिर्फ जानकारी के लिए बताया है
टमाटर की खेती के लिए नर्सरी तैयार करना(Tamatar ki kheti ki narsari)
टमाटर की खेती करने के लिए सबसे पहले टमाटर के पौधे को तैयार किया जाता है उसके लिए आपको नर्सरी में पौधे को तैयाए करना होगा उसके लिए आप प्लास्टिक की प्लेट का उपयोग करना होगा जिसके अंदर आपको नारियेल की खाद (कोको पिट) और वार्मि कम्पोस्ट की जरुरत होगी जिसमे 2 भाग कोको पिट और 1 वर्मीकम्पोस्ट लेना होगा जिसमे आपको कोई फूग नाशक पावडर 10 kg में 50 ग्राम लेना होगा और मिक्स करले बाद में प्लेट में आपको एक एक सीड्स रखने होगा और ऊपर कोको पिट का मिश्रण भर दे
अगर आपको नर्सरी जमीन में भी कर सकते हो आपकी नर्सरी बनाने से पहले उसमे खाद एवं फूग नाशक का पावडर डाले जमीन मे नर्सरी करने की जगह में ज्यादा पानी भरा हुआ रहेना चाहिए नहीं आपकी नर्सरी आपके अनुमान के आधारित 100 मीटर चौड़ीऔर 20 से 25 मीटर उठी हुई चाइये आपकेबिज को नर्सरी में 4 या 5 सेंटीमीटर उंडा रखे और हलकी सी सिंचाई कर ले और आपक्वे नर्सरी में समय पर कोई रोग आता है तो रोग के अनुरूप दवाई का स्प्रे करे आपके टमाटर को पौधे को 4 से 5 सपते के बाद खेत में बुए आपको नर्सरी पौधे को खेत में लागने के 1 महीने पहले करनी है
टमाटर की पौधे की बुआई(Tomato plant sowing)
अगर आप टमाटर के पौधे की बुआई बारिश की सीजन में करते हो तो टमाटर की बुआई करने का समय है वो जुलाई और ऑगस्ट महिना है अगर आप टमाटर की खेती गरमी के सीजन में करते हो तो आपको दिसम्बर और जान्यूआरी महिना में कर सकते हो टमाटर की बुआई करते समय तापमान नुन्यतम 14-15 सेल्सियस डिग्री और मेक्सिमम 35-36 डिग्री सेल्सियस होना चाइये टमाटर की पौधे की बुआई के समय आपको दो पौधे के बिच में 1.5 फिट जगह छोड़े टमाटर की पौधे की बुआई के बाद सिंचाई से पानी दे और 15 से 20 दिन के अंतर पर सिंचाई की जाती है अगर गरमी की सीजन है और आपने टमाटर को गरमी से बचाना है तो 10 से 12 दिन में सिंचाई कर लेनी इये
टमाटर की खेत मे निंदाई और खपत वार(Weeding and weeding in tomato cultivation)
टमाटर की खेती के अंदर निंदाई बहोत जरुरी होती है क्योकि टमाटर के पौधे के आसपास का घास पौधे को पोषण लेने में दिकत करता है और पौधे के आसपास स्वछता के कारण टमाटर के पौधे को कम रोग लगने की संभावनाए होती है अगर टमाटर के खेत में खपतवार की बात करे तो सही समय पर आपको निंदाई करके पौधे के आनुरूप खाद पानी करना चाइये टमाटर के पौधे के मूल जमीन में उंडे तक नहीं पहोच पाता तो इसी लिए वो जमीन कि पहली परत पर से ही पोषक तत्व लेता है इस लिए उसके कारण खपतवार के पौधे उसको पोषक तत्व लेने नहीं देते है उसके आलावा कही नुकशान खपतवार के कारण होता है पौधे को पोषक मिल सकता है
टमाटर की फल की तुड़ाई कैसे करे (How to harvest tomato fruit)
आप अगर टमाटर की खेती कारके पौधे लगाने के बाद आपको टमाटर का पौधा को लगाने के बाद 90 दिन मे फाल आजाता है लेकिन टमाटर की खेती के अन्दर जज्यादा टमाटर तोड़ने में लगता है आपके टमाटर में अलग अलग वेरायटी के हिसाब से होती है किसी किस्मे में ज्यादा समय भी लाग सकता है
सारांश(Summary)
हमने आपको बताया है की टमाटर की खेती करके किसान कैसे पैसे कमाते है उअमे कितनी किस्मे आते है वो सब जानकारी दी है आप ध्यान से ये लेख पढ़े ये लेख सिर्फ जानकरी के हेतु से लिखा है अगर पसंद आये तो आपने दोस्त के साथ शेर केरे
अन्य पढ़े:-
जैविक खाद क्या है कैसे बनती है
प्रधानमंत्री कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
Gsrtc bus paas online apply 2023
महत्व पूर्ण लिंक
आधिक जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े
Click Here | |
Telegram | Click Here |
FAQ:-
टमाटर की बुवाई कौन से महीने में होती है?
अगर आप टमाटर की खेती गरमी के सीजन में करते हो तो आपको दिसम्बर और जान्यूआरी महिना में कर सकते हो टमाटर की बुआई करते समय तापमान नुन्यतम 14-15 सेल्सियस डिग्री और मेक्सिमम 35-36 डिग्री सेल्सियस होना चाइये टमाटर की पौधे की बुआई के समय आपको दो पौधे के बिच में 1.5 फिट जगह छोड़े
टमाटर की खेती कितने दिन में तैयार होती है?
टमाटर की खेती की बात करे तो आपको टमाटर का पौधा लगाने के बाद मे 90 दिन मे पौधा टमाटर दे देता है लेकिन लाल टमाटर को ज्यादा समय लगता है जिसमे टमाटर की किस्म के पर आधार रखती है
टमाटर का पौधा कितने दिन में फल देता है?
टमाटर का पौधा 60 या फिर 65से 70 दिनका समय मे फल दे देता लेकिन लाल टमाटर में देर लगती है लाल टमाटर उसके उसकी किस्म के ऊपर आधार रखती है
1 एकड़ में टमाटर के कितने पौधे लगाए जाते हैं?
टमाटर की खेती में आपको महेनत भी लगती है उसके साथ साथ टमाटर के लिए ड्रिप सिंचाई का उपयोग कर कर आप आपनी महेनत कम कर सकते हो आगर 1 एकड़ में पौधे की बात करे तो आप 500 से 1000 लगा सकते हो और उसे ज्यादा भी लगा सकते हो