Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) नमस्कार आप सभी का इस लेख में स्वागत है हमने इस लेख में बताया है कि हमारी भारत सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी दी है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबी कक्षा के लोगों को इस योजना के अंतर्गत मकान की सुविधा दी जाती है प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि 2023 तक गरीबी रेखा के नीचे आने वाले सभी लोगों को जो लोगों को किराए के मकान में में रहना पड़ता है जिनके कच्चे मकान है या फिर जिनके पास कोई मकान ही ना हो उनको मकान देने का है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिए बैंक से लोन लिया जाता है उस लोन पर कुछ सबसिडी दिया जाता है प्रधानमंत्री आवास योजना के अंदर 1996 में ग्रामीणों आवास के इंदिरा आवास योजना शुरू की थी इसके अंदर जो कमिया रह गई थी उन कमिया को पूरी प्रधानमंत्री आवास योजना में पूरी की जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना की बारे में आगे की जानकारी नीचे दी है।
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना)
योजना नाम | Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) |
किसने शुरू की | भारत सरकार |
कब चालू हुई | 2015 |
किसको लाभ मिलेगा | भारतीय जनताको |
अधिकृत वेबसईट | pmyag.nic.in |
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) का उदेश्य
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) के उदेश्य की बात करे तो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो लोग गरीबी रेखा के नीचे आ रहे है उन लोगो को जिनके पास कच्चा घर है या प्लॉट है जिनका कोई घर ही ना हो उन्हें 2023 तक घर देने का उदेश्य है
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) के लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 6लाख से 12लाख तक की सब्सिडी मिल सकती है
प्रधानमंत्री आवास योजना मे घरके जिनमेदार व्यक्ति लाभार्थीं बनेगे
इस योजना में आपकी आवक के अनुरप लोन दिया जाता है उसमे आपको 2 से 3 परसेंट ही इंटरेस्ट देना है
इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण विस्तार में घर बनाने के लिए क़िस्त में बाटकर पैसे दिए जाते है जेसे घर बनता है वैसा किस्तों में पैसे मिलते है
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) के लिए पात्रता
आवेदन कर्ता की उम्र 21 साल से 55 के बिचहोनि चाइये
अपने नाम पर पहले से कोई पक्का मकान होना चाइये नहीं
आपको पहले किसी भी योजना से आवास न मिली होनी चाइये
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) के आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पान कार्ड
मोबाइल नंबर
पता प्रमाण पत्र
आवक प्रमाणपत्र
प्रोपर्टी प्रमाणपत्र
Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) क्लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे
प्रधानमंत्री आवास योजना में आपने भी अप्लाई किया है वह नई लिस्ट जारी हो चुकी है तो आपको नई लिस्ट में अपना नाम कैसे देखेंगे वह सब माहिती आपको नीचे दी गई है
प्रधानमंत्री आवास योजना में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको अधिकृत वेबसाइट pmayg.nic.in पर जाना होगा
अधिकृत वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Awaassoft नाम का ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करना होगा
उसके बाद Awaassoft के अंदर आपको एक Report नाम का ऑप्शन देखने के लिए मिलेगा उस पर क्लिक करें
उसके बाद आपको के H. Social Audit Reports (Beneficiary details for verification) मिलेगी उस पर क्लिक करें
उसके बाद अपना सही से स्टेट का नाम भरे डिस्ट्रिक्ट का नाम और अपना ब्लॉक और अपना गांव का नाम सही से भर ले उसके बाद कौन से साल के लिए अपने प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई किया था वह साल को सिलेक्ट कर ले और Submit पर क्लिक करें तो आपको अपने गाव की लिस्ट देख ने मिल जाए गी
सारांश- हमने आपको इस लिस्ट मे बताया है की Pradhan Mantri Awas Yojana (प्रधानमंत्री आवास योजना) की नइ लिस्ट जारी हो चुकी है आप आपना नाम कैसे चेक करे वो जानकारी दी है ये माहिती आधिकृत वेबसाइट से ली है
अन्य पढ़े:-
आयुष मान भारत कार्ड आवेदन कैसे करे
इ-श्रम कार्ड को आवेदन कैसे करे
महत्व पूर्ण लिंक
अधिक जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े
Whatsaap | Click Here |
Teligram | Click Here |