pradhan mantri free solar panel yojana (प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना) नमस्कार दोस्तों आप सभीका फिर से हमारे ये लेख में स्वागत है हम आपको आज प्रधान मंत्री फ्री सोलर पेनल योजना के बारेमें बताये गे प्रधान मंत्री फ्री सोलर पेनल योजना का उदेश्य विजली की बचत और सौर उर्जा का ज्यादा से ज्यादा उपयोग हो उसके लिए ये योजना हमारे भारत सरकार के द्वारा निकाली है हम आपको प्रधान मंत्री फ्री सोलर पेनल योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी दगे कृपया इस लेख ध्यान से पढ़े
pradhan mantri free solar panel yojana 2023
योजना का नाम | फ्री सोलर पैनल योजना योजना |
लाभार्थी | भारतीय नागरिक |
आवेदन का प्रकार | ओनलाइन |
वर्ष | 2023 |
ओफिसियल वेबसाइट | solarrooftop.gov.in |
Pm free Solar Panel Yojana Scheme – प्रधानमंत्री सोलर पेनल योजना का उदेश्य
प्रधान मंत्री सोलर पेनल योजना का उदेश्य मुक्यत्वे बिजली बचाने के लिए ये स्कीम लांच की गई है सौर ऊर्जा का उपयोग प्रोत्साहित करना होता है। ये योजना के अंतर गर्त आप अपने घर पे सोलार पेनल लगा के आप आपनी बिजली की बचत कर सकते है जीके लिए आपको प्रोत्साहित करने का ये योजना का उद्देश्य है प्रधान मंत्री सोलर पेनल योजना के दोरान सोलर पेनल लगवाने वाले को अंदाजित 60% से 90% के बिच में सब्सिडी मिलती है और भी हमने जानकारी निचे दी है
प्रधान मंत्री सोलर पेनल योजना के पात्रता का मापदंड(Eligibility Pradhan Mantri Solar Panel Yojana)
प्रधान मंत्री योजना का लाभ लेने के लिए आप भारतीय नागरिक होने चाइये
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास संपूर्ण दस्तावेज होने आवस्यक है।
प्रधान मंत्री सोलर पेनल योजना के लिए जरुरी दस्तावेज (Documents required for Pradhan Mantri Solar Panel Yojana)
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाईल नंबर
- राशन कार्ड
- नीवास प्रमाण पत्र
- बेंक पासबुक नक़ल
प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ(Benefits of Prime Minister Solar Panel Scheme)
- ये योजना आपकी जमीन पर 10 ,000 मेगावाट और संयत्र बनाने और 1.75 मिलियन ऑफ़ ग्रिड कृषि सौर पंप लगवाने के लिए देगी
- इस योजना की मदद से देश के किसानो आत्मनिर्भर बनसकते
- इस योजना के अंतर्गत पैदाहोने वाली बिजली को विज कंपनी 30 पैसे पर यूनिट ख़रीदे गी
- प्रधान मंत्री फ्री सोलर योजना का लाभ ये कुसुम योजना के अंतर्गत सभी भारत के किसानो को मिल सकता है
प्रधान मंत्री फ्री सोलर योजना में आवेदन कैसे करे (How to apply in Pradhan Mantri Free Solar Scheme)
- सबसे पहले, Pradhan Mantri Solar Panel Yojana के लिए आधिकारिक solarrooftop.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- वेबसाइट पर जाकर, Apply Now या Register Here पर क्लिक करें।
- आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपकी व्यक्तिगत जानकारी, जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि डालने होंगे
- फॉर्म भरने के बाद आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची मिलेगी। आपको अपने आवेदन के साथ इन दस्तावेजों को अपलोड करनी होगी।
- अपने आवेदन को समाप्त करने के बाद, आपको Submit या “जमा करें बटन पर क्लिक करना होगा।
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना
FAQ:-
प्रधानमंत्री फ्री सोलर पैनल योजना क्या है?
प्रधान मंत्री फ्री सोलर पेनल योजना एक भारत सरकार द्वारा चलाने नि वाली योजना है जिसका हेतु ग्राम्य लोगोमे सौर पेनल से सौर उर्जा का उपयोग करवाना है
फ्री सोलर पैनल योजना कब शुरू हुई?
फ्री सोलर पेनल योजना 1 फरवरी 2020 उर्जा मंत्री निर्मला सीतारामण के द्वारा शुरू की थी जिसका हेतु ग्राम्य विस्तार में ऊर्जा का उपयोग लूग ज्यादा से ज्यादा करे उस हेतु से किया है|
5 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने में कितना खर्चा आता है?
5 किलो सोलर पेनल का भाव आप किस कम्पनी की सोलर पेनल लगवारहे है उसपर निर्भर करता है इसकी ज्यादा जानकारी के लिए आप अपनी नजदीक का डीलर से संपर्क कर सकते है
कुसुम योजना में कितना खर्च आता है?
कुसुम योजना सरकार द्वारा चलाने वाली योजना है जिसके अंतर्गत आप आपने खेत में सोलर पंप लगवा सक्ते हो जिसकी लागत 90% सरकार सब्सिडी देगी और 10%शेष आपको देनी पड़ेगी