napier ghas ki kheti kaise karen,नेपिएर घास की खेती कैसे करे:- नमस्कार दोस्तों आप साभिका हमारे लेख के अंदर स्वागत है हम आपके लिए रोज नई नई जानकारी लेके आते रहते है जिसके अंदर मे आपको खेती पशुपालन और किसान के रिलेटेड योजना की जानकारिया प्रधान करते है आज हम आपको बताएंगे की पशुपालन के अंदर पशुओ के लिए हरा घास बहोत जरूरी होता है जो किसान भाई डेरी उधयोग या फिर पशुपालन का व्यवसाय करते है तो उनके लिए ये घास वरदान रूप होता है तो आज इस लेख के हमने आपको बताया है की पशु के लिए हरा नेपिएर घास की खेती कैसे और उसका बीज कहासे खरीदे तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढे
नेपियर घास के फायदे(nepiyar ghas ke benifit)
इस नेपियर घास को एक बार लगाने के बाद 5 से 10 साल तक ये चल जाता है
दूसरा हरा चारे की कंपेर मे पशु के लिए बहोत फायदे मंद रहेता है
इस क्रॉप के अंदर पानी की मात्रा ज्यादा होने की वजह से पशु स्वस्थ रहते है
इस नेपियर घास के अंदर प्रोटीन,फायबर,जैसे पोशाक तत्व बहोत होते है
नेपिएर घास की खेती कैसे करे (napier ghas ki kheti kaise karen)
नेपियर घास की खेती जो एक बार करने के बाद शायद ये 5 से 10 साल तक हरा घास देता है इस कोई किसान भाई इसकी खेती करना चाहते है तो इसकी जैसे आप गन्ने की खेती करते है उस तरीके से इसकी भी स्टिक लगती है इसकी खेती के लिए आपको सबसे पहले अपना खेत को जुटाई कर लेनी है और आप खेत मे बेड बनाना चाइए तो बना लेना चाइए उसके बाद पानी देना है और इसको घिले मे ही लगाना है ये आप खड़ी लकड़ी की तरह लगा सकते हो और उसके बाद आपको फिरसे पानी देना है इस की बीज की मात्रा की बात करे तो आपको पर बिगा 12,000 पीस की जरूरत होती है आगर को लगाने की दूरी की बात करे तो 2 x 2 की दूरी पर लगाना चाइए इसको लगाने की सही समय की बात करे तो फरवरी से अकटुम्बर महीने तक आप लगा सकते हो अगर इसकी कटाई की बात करे तो पहली बार कटाई मे ये टाइम लेता है तो ढाई से तीन महीने का समय लेता है उसके बाद ये डेड से ढाई महीने के अंदर आ जाता है इस नेपियर घास की हाइट की बात करे तो फूल साइज़ इसकी 15 से 18 फिट होती है लेकिन इस टाइम ये थोड़ा हार्ड बन जाता है तो पशु को खिलाने मे दिकत आती है तो इसे कम ही रखे और इसे 7 से 8 फिट पर ही काट ले
नेपियर घास मे डलने वाली खाद
अगर किसान भाई हम इस को लगाने से पहले भेस की देशी खाद डेल तो ये बहोत ही महत्वपूर्ण और अछि होती है इसकी कटाई के बाद फिरसे निकलती है उसमे खाद यूरिया डीएपी जेसी खाद डालती है लेकिन किसान भाई कटाई के बाद गोबर की खाद डाले तो वो बहोत ही बड़िया रहता है
नेपियर घास मे सिंचाई
ये घास हर प्रकार की मिट्टी के अंदर ग्रोथ करती है लेकिन सीजन के अनुसार किसान भाई हरा चारा लगाते है तो इस नेपियर घास को 15 से 20 दिन के अंदर एक बार सिंचाई की जरूरत पड़ती है उसके अलावा ये अपने क्षेत्र के अनुसार इसकी सिंचाई करना जरूरी है
नेपियर घास की उत्पादन
इस घास की उत्पादन की बात करे तो इसको प्रॉपर सही हाइट पे अगर इसकी कटाई करे तो इसे लगभग 250 से 300 क्विंटल उत्पादन मिल सकता है और साल मे इसकी काम से काम 5 से 6 कटाई होती है
सारांश :-
किसान भाई हमने इस लेख के अंदर बताया है की आप नेपियर घास की खेती कैसे कर सकते है और उसके बारेमे पुरी जानकारी दे रखि है तो इस लेख को पूरा पढे पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेर करे और एसी जानकारी पाने के लिए नीचे दी हुई लिंक से हमारे ग्रुप मे जुड़े