Mp mukhyamantri yuva internship yojana 2023,लिस्ट जारी कैसे देखे

Mp mukhyamantri yuva internship yojana 2023,लिस्ट जारी कैसे देखे

नमस्कार आप सभीका हमारे नए लेख मे स्वागत है हम आपके लिए हररोज नई जानकारी लेके आते रहते है आज हम आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के बारे मे जानकारी देंगे मध्यप्रदेश राज्य के राज्य सरकार ने युवानो के लिए कही योजना ये जारी की है जो मध्यप्रदेश के राज्य के युवानो के लिए वरदान रूप है मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना और mukhyamantri yuva kaushal kamai yojana जैसी कही योजना जारी की है आज हम आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे आवेदन शुरू हो गए है तो कैसे आवेदन करे क्या डोक्युमेन्ट्स लगेंगे वो सब जानकारी आपको इस लेख मे दी है तो आप इसे ध्यान से पढ़े

Mp mukhyamantri yuva internship yojana 2023,लिस्ट जारी कैसे देखे

Mp mukhyamantri yuva internship yojana Higlight

योजना नाम Mp mukhyamantri yuva internship yojana
किसने शुरू की राज्य सरकार
राज्य मध्यप्रदेश
कब चालू चुई 2023
लाभ किसको मिलेगा राज्य के बेरोजगार युवानो को
अधिकृत वेबसाईटClick Here

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है

मध्यप्रदेश राज्य की राज्य सरकार युवानो के लिए बहोत बढ़िया काम कर रही है और बेरोजगार युवान के लिए बहोत कल्याण कारी योजना ला रही है अभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के द्वारा Mp mukhyamantri yuva internship yojana जारी की गई है इस योजना योजना का लाभ बेरोजगार युवान को दिया जायेगा इस योजना के जरिये जो युवान 2 साल पहले स्नातक और अनुस्नातक हुए है उनको इन्टर्नशिप दी जायेगी और इन्टर्न शिप के अंदर 4695 युवानो का सिलेक्शन किया जायेगा और उनको प्रति माह 8000 रुपये का वेतन दिया जाएगा उसके साथ साथ मध्यप्रदेश सरकार ने कहा है की हर एक विकासखंड के अंदर 15 इन्टर्नशिप युवानो को लिया जौएगा इस योजना मध्यप्रदेश के युवानो के लिए वरदान रूप है बाकी की जानकारी आपको निचे दी हुई है

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप का उद्देश्य

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप (Mp mukhyamantri yuva internship yojana) का उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य के युवानो की जो ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की डिग्री ले रखी है उनको एक इंटर्नशिप देने का है जिसके ज़रिये उनके राज्य के युवानो को एक्स्पेरियंस मिले उसके साथ साथ उनके राज्य के गवर्मेंट के आला अलग क्षेत्र में विकास के कार्य करे और बहोत बढ़िया तरीके से जाने के उनके राज्य के अंदर कैसे विकास की योजना का काम होता है इस योजना का मुख्यउद्देश्य उनके राज्य के युवान को बहेतरी तरीके से एक्स्पेरियंस देना है

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के लाभ और विशेषताए

  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना की शरुआत दिसंबार 2022 मे की गई है
  • इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश राज्य के ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की डिग्री ले रखी है उनको लाभ मिलेगा
  • इस योजना के अंदर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की डिग्री ले रखी है उन युवानो का रजिस्ट्रेशन के बाद सिलेक्शन किया जाता है
  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के पहले चरण के अंदर 4695 युवानो का सिलेक्शन किया जाएगा
  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के अंदर जुड़ने वाले युवानो को जन सेवा मित्र कहा जाएगा
  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे जुड़ने वाले युवानो को स्टाइपेंड के रुपमे 8000 रूपये प्रति माह दिए जायेगे
  • ये योजना के जरिये बेरोजगार युवान को काम मिलेगा

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के लिए पात्रता

  • मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप का लाभ लेने के लिए आवेदक मूल मध्यप्रदेश का निवासी होना चाइये
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 29 साल होनी चाइये
  • आवेदक ने ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की पढाई पूरी की होनी चाइये
  • आवेदक ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की पढाई पूरी करने के बाद 2 साल के अंदर आवेदन करना होगा

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के लिए दस्तावेज

  • मोबाइल नंबर
  • इ मेल
  • आधार कार्ड
  • वय प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट की डिग्री सार्टीफिकेट
  • 10विं और 12वीं की मार्कशिट
  • फोटो

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे आवेदन कैसे करे

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा

Mp mukhyamantri yuva internship yojana 2023,लिस्ट जारी कैसे देखे

उसके बाद आपको वेबसाईट के होम पेज के ऊपर ही आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना मे आवेदन करने का ऑप्शन दिखाई देगा उसके पर क्लिक करे

उसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा

वहा पर आपको पंजीयन का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे

अब एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा उसमे आपकी सभी डिटेल्स भरे

उसके बाद निचे submit का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करके सबमिट कर ले

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का स्टेटस कैसे

आपको सबसे पहले आधिकृत वेबसईट पर जाना है

Mp mukhyamantri yuva internship yojana 2023,लिस्ट जारी कैसे देखे

वहा पर मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे

बादमे आपको स्टेटस देखने का ऑप्शन दिकाही देगा उसके ऊपर क्लिक करे

अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देना है

उसके बाद चेक स्टेटस के ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपको अपना स्टेटस दिखाई देगा

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का लिस्ट कैसे देखे

आपको सबसे पहले mp.gov.in की अधिकृत वेबसाईट पर जाना है

उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुलेगा

उसके अंदर रिजल्ट का ऑप्शन है उसके ऊपर क्लिक करे

उसके बाद आपको मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करे

बाद में आपको अपना डिस्टिक सिलेक्ट करना है बाद मे आपके सामने आपनि pdf खुल जायेगी

सारांश:-

हमने आपको इस लेख मे बताया ही की मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना में कैसे आवेदन करे कैसे लिस्ट देखे तो आपको ये लेख पसंद आये तो आपके दोस्तों के साथ जरुर शेर करे धन्य वाद

अन्य पढ़े :-

pradhan mantri jeevan jyoti bima yojana 2023

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे करे

महत्वपूर्ण लिंक

WhatsappClick Here
TeligramClick Here
HOME PagClick Here

FAQ:-

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना क्या है?

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना mp के मुख्यमंत्री के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके अंदर युवानो को इन्टर्नशिप दी जायेगी और प्रति माह 8000 रूपये दिए जायेगे

मुख्यमंत्री युवा इंटरसिटी योजना का रिजल्ट कब आएगा?

मुख्यमंत्री युवा इंटरसिटी योजना का रिजल्ट की लिस्ट आ चुकी है आपको अधिक हंकारी के लिए हमारा ब्लॉग को जरुर विजिट करे धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *