नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे नए लेख में स्वागत है हम आपके लिए हर रोज नई नई जानकारी लेकर आते रहते हैं आज हम आपको गुजरात राज्य के सरकार के द्वारा शुरू की गई गुजरात विधवा सहाय योजना के बारे में जानकारी देंगे गुजरात सरकार ने विधवा महिलाओं को हर महीने या वार्षिक लाभ देने के लिए गुजरात सरकार ने शुरू की है ये योजना के तहत विधवा महिला को हर महीने 1250 रूपये दिए जाते है गुजरात राज्य सामाजिक सुरक्षा विभाग वार्षिक सहाय देने के लिए हमेशा नए प्रयास करता है गुजरात महिलाएं बाल विकास विभाग के द्वारा महिला और निवारण की सुरक्षा के लिए कहीं योजनाएं जारी की है हमारे देश में विद्वान पति या पत्नी के अवसान के बाद आत्मा विश्वास और बेहतर रोजगार के अवसर खो देते हैं उसके लिए गुजरात सरकार ने गुजरात विधवा सहाय योजना 2023 शुरुआत की है हम आपको इस लेख में बताएंगे कि आप गुजरात विधवा सहाय योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं कौन पात्र हैं और कैसे फॉर्म भरना है वह सब जानकारी आपको इस इस लेख में मिलेगी तू कृपया यह लेख ध्यान से पूरा पढ़े
Gujarat vidhva sahay yojana 2023
गुजरात विधवा सहाय योजना गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है इस योजना का लाभ राज्य की विधवा महिला को मिलेगा gujarat vidhva sahay yojana 2023 के अंदर जो महिलाये विधवा है और लाभ लेने का बाकी है तो उन महिला को अंतिम तारीख से पहले आवेदन करना होगा विधवा सहाय योजना का लाभ लेने के लिया आप आवेदन आपके नजदीक के जन सुविधा केंद्र मे जाकर भी आप करा सकते हो ये योजना का लाभ लेने वाली महिला को हर महीने उसके पैसे डायरेक्ट लाभार्थी के बेंक खाते के अंदर जमा होते है उसके आलावा सभी जानकारी आपको निचे दी है
Gujarat vidhva sahay yojana 2023 Highlight
योजना नाम | Gujarat vidhva sahay yojana 2023(ગુજરાત વિધવા સહાય યોજના 2023) |
किसने शुरू किया | गुजरात राज्य सरकार |
कब चालू हुई | 2023 |
लाभ किसको मिलेगा | राज्य के विधवा महिलओ को |
लाभ कब मिलेगा | हर महीने 1250/- |
आधिकृत वेबसाईट | digitalgujarat.gov.in |
गुजरात विधवा सहाय योजना का उद्देश्य
गुजरात विधवा सहाय योजना 2023 के अंतर्गत विधवा महिलाओ को सहाय मिलती है गुजरात विधवा सहाय योजना के माध्यान से विधवा महिलाओ को सहाय देने के बाद उनको आत्मनिर्भर बनाना ही क्योकि विधवा महिलाओ को जीवन साथी का निधन होने के बाद उनका आत्मविश्वास टूट जाता है जिसके लिए विधवा महिला को सहाय देके उनको वापस खड़ा करना है उसके अलावा उन महिला उन महिला उनका बहेतर व्यवसाय कर सके और उनका गुजरान चला सके इस लिए विधवा सहाय योजना की मुख्या उद्देश् विधवा महिला को उनके पग पर खड़ा करना है
गुजरात विधवा सहाय योजना न्यू अपडेट(Gujarat vidhva sahay yojana new updates)
- गुजरात विधवा सहाय योजना का नाम बदल कर गंगा स्वरुप योजना किया है
- ये योजना के लाभार्थी महिला को बेंक खाते के अंदर 1250 रूपये मिलेगे
- इस योजना का लाभ 33 जिल्लो मे 3 लाख से अधिक महिला को लाभ मिलेगा
- विधवा महिला को मिलने वाली पेंशन के पैसे हर महीने के पहले सप्ता के अंदर जमा कर दिए जाएगा
- गुजरात विधवा सहाय योजना के अंदर पात्रता के मापदंड को ग्रामीण क्षेत्र के अंदर 120000 किया है और शेहरी क्षेत्र के अंदर 150000 कर दिया है
- अब गुजरात विधवा सहाय योजना के अंदर लाभार्थी महिला की संक्या बढाकर 3लाख से अधिक कर दी है
गुजरात विधवा सहाय योजना के लिए पात्रता
- आवेदक महिला मूल गुजरात की निवासी होनी चाइये
- ये योजना का लाभ ग्रामीणक्षेत्र की महिला के कुटुंब की आवक 120000 से कम होनी चाइये
- ये योजना का लाभ लेने के लिए शेहरीक्षेत्र की महिला के कुटुंब की आवक 150000 से कम होनी चाइये
- 18 वर्ष के उपरकी सभी विधवा महिला को ये लाभ मिलेगा
गुजरात विधवा सहाय योजना के दस्तावेज
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- बेंक पासबुक
- राशन कार्ड
- विधवा प्रमाणपत्र
- जन्म प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- आवक प्रमाणपत्र
गुजरात विधवा सहाय योजना मे आवेदन कैसे करे
आपको गुजरात विधवा सहाय योजना मे आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गाव के VLE (village computer operator) के पास या फिर आप शहेरी क्षेत्र से होतो आपको अपनी नगर पालिका के कम्पूटर ओपरेटर के पास जाना होगा
वहा से आपको एक फॉर्म मिलेगा उस फॉर्म के अंदर आपको अपनी सभी डिटेल्स भरनी होगी और उसके बाद आपने सारे डोक्युमेंट को जोड़ना होगा आपको आपने गाव की तलाटी मंत्री की सही कर के फॉर्म की जाच की जायेगी
उसके बाद आपको आपने vce या फिर कंप्यूटर ओपरेटर के पास से आपको अपना फॉर्म लेके जाना होगा उसके बाद वो Digital gujarat Gujarat portal पर आपका रजिस्ट्रेशन करके देगा
आपका फॉर्म को ऑनलाइन रजिस्टर करके आपको एक स्लिप दी जायेगी जिसके अंदर आपका रजिस्टर नंबर होगा आपका फॉर्म कंफोर्म किया जाएगा
उसके बाद आपका रजिस्टर नंबर डालके आपको पोर्टल पर चेक करना होगा आपका रजिस्टर करना हो गया होगा
गुजरात विधवा सहाय योजना का स्टेटस कैसे देखे
गुजरात विधवा सही योजना का स्टेटस आप अपने मोबाइल से देख सकते हो उसके लिए आपको आपना nsap के पोर्टल का आधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा
उसके बाद Report के अंदर Beneficiary Search, Track and Pay के अंदर जाना होगा
उसके बाद “Pension Payment Details(New) के अंदर जाना
उअके बाद आवेदक तिन तरीके से अपना स्टेटस देख पायेगा अप्लिकेशन नंबर,अप्लिकेशन नाम, और मोबाईल नंबर से
सारांश:-
हमने आपको इस लेख के अंदर बताया है की आप गुजरात विधवा सहाय योजना का लाभ कैसे ले सकते हो और फॉर्म कैसे भरे तो आप इस लेख को ध्यान से पढ़े और आपके दोस्तों के साथ जरुर शेर करे
जानकारी के लिए ये भी पढ़े:-
(PMJJBY)प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ कैसे ले
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का फॉर्म कैसे करे
किसान मित्र योजना2023,कैसे आवेदन करे