नमस्कार दोस्तों आप साभिक हमारे लेख मे स्वागत है हम आपके लिए हररोज नई जानकारी लेके आते रहते है हमारे देश के प्रधान मंत्री के द्वारा आपको हमारे देश मे सभी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है अभी हमारे केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री बीमा का पैसा देना शुरू किया है अभी फसल बीमा योजना के लाभार्थी किसान की लिस्ट निकाल चुकी है सूची के साथ साथ उनके पैसे भी किसान का बेंक खाते मे जमा होना शुरू हो गई है जिन किसानों ने उसके निर्धरित समय के अंदर अपनी आवेदन पूर्ण किया था उन्हे फसल बीमा योजना का लाभ दिया जा रहा है अगर आप भी जानना चाहते है fasal bima yojana 2023 का लाभ आपको मिलेगा की नहीं वो जानकारी आपको इस लेख मे मिलेगा तो इसे जरूर पढे
फसल बीमा योजना लिस्ट Fasal bima yojana list
Fasal bima yojana 2023 :- फसल बीमा योजना हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है फसल बीमा योजना एसे किसानों को लाभ दिया जाता है जिन्हों ने अपना फसल की शूरक्षा के लिए फसल बीमा योजना का बीमा राशि चुकत की थी और अभी उनकी फसल खराब हो चुकी है इन्हे फसल बीमा योजना का लाभ दिया जाता है हमारी सरकार जिन किसानों को फसल बीमा देना होता है उनकी लिस्ट वेबसाइट पर जारी कर दी जाती है
पीएम फसल बीमा के अंतर्गत कितनी क्लेम राशि प्राप्त होती fasal bima kitanee klem raashi praapt hotee hai
- किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उनके फसल को सुरक्षा देने के लिए लाभ प्राप्त करता है
- किसी भईया कुदरती आफत से कारण
- अपनी फसल को बर्बाद हो जाती है तो एसी स्थिति मे क्लेम किया जाता है
- क्लेम राशि अलग अलग फसल के ऊपर निर्भर करता है
- फासल के लिए प्रति एकड़ के हिसाब से 36282 रुपये की क्लेम राशि दी जाती है
- आऊर ध्यान के लिए 37488 रुपये का क्लेम मिलता है
- मक्का की फसल के लिए 18782 रुपये और
- मूंग की फसल के लिए 1 6497 रुपये का क्लेम मिलता है ।
- इस प्रकार की सभी फसल के ऊपर योजना के अंतर्गत आलग अलग बीमा क्लेम मिलता है
फसलबिमा योजना का लिस्ट कैसे चेक करे ? fasal bima yojana list kaise chek kare
fasal bima yojana (फसल बिमा योजना) मे अपना नाम चेक करने के लिए आपको उसकी अधिकृत वेबससाइट पर जाना होगा
उसके बाद आपको होम पेज के ऊपर पीएम फसल बीमा योजना स्थिति का ऑप्शन देखने को मिलेगा
उसके बाद उसके अंदर आपको सभी प्रकार की डिटेल्स आपको भरनी होगी
उसके बाद आपको सबमीट का ऑप्शन देखने को मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
बादमे आपको पी. डी. एफ के रूपमे लिस्ट डाउनलोड हो जाएगा