Digilocker क्या है?,Digilocker कैसे साइनअप करे, Digilocker यूज कैसे करे

Digilocker क्या है?,Digilocker कैसे साइनअप करे, Digilocker यूज कैसे करे

Digilocker क्या है?,Digilocker कैसे साइनअप करे, Digilocker यूज कैसे करे – नमस्कार आप सभीका हमारे नये लेख मे स्वागत है हम आपके लिए हररोज नई जानकारी लेके आते रहते है हम आज आपके लिए एक काम की एप्लीकेशन की जानकारी लेके आये है इस एप का नाम है Digilocker ये डीजीलोकर एक डिजिटल लोकर की तरह काम करता है जिसको हमारी सरकार ने बनाया है जिसके अन्दर आपके सभी दस्तावेज और मार्कशीट उसके आलावा आपके सभी दस्तावेज पा सकते हो और उसको डाउनलोड करके प्रिंट भी करवा सकते हो आपकी डोक्युमेंट कही खोने की टेंशन ख़तम अगर आपके डोक्युमेंट डीजीलोकर एप मे अपलोड भी कर सकते हो और उपयोग भी कर सकते हो तो हमने आपको निचे बताया की आप Digilocker कैसे डाउनलोड करे और कैसे उपयोग करे तो आप इस लेख को पूरा जरुर पढ़े

Digilocker क्या है ?

डिजिटल लोकर यानि की Digi locker एक एप है जिसको हमारी सरकार ने जारी किया है जिसका उपयोग आम जनता करती है इसके उपयोग से आपके दस्तावेज के कागज़ से इ दस्तावेज बनाने का मकसद है इस एप की मदद से आप के सभी दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते हो इसके अंदर आपका आधार कार्ड,ड्राइविंग लायसन्स,पान कार्ड,मार्कशीट,जैसे सभी दस्तावेज को आप उपलोड करके रख सकते हो या फिर डाउनलोड भी कर सकते हो Digilocker की मदद से आपको जरुरत पड़ने पर आप इसका उपयोग भी कर सकते हो और आपको फिजिकल कागज़ को आपने साथ नहीं रखना पड़ता है Digilocker एप का उपयोग बहुत है आसन तरीके से कर सकते है और फ्री है जिसमे सिर्फ आपके पास एक मोबाइल नंबर,आधारकार्ड, होना जरुरी है हमने आपको निचे बताया है की आप इसका उपयोग कैसे कर सकते है

Digilocker के बारेमे जानकारी

आर्टिकल नाम Digilocker क्या है ?
किसने शुरू किया हमारे भारत सरकार ने
उद्देश्य हमारे दस्तावेज को सुरक्षित रखना और
जरुर पड़ने पर काम आये फिजिकल साथ में न रखने पड़े
लाभ किसको मिलेगा हमारे देश की जनता को
लाभ आपने डोक्युमेन्ट्स को सुरक्षित रखना

Digilocker यूज करने के फायदे

  • Digi locker का उपयोग करने से आपको आपने दस्तावेज को उपलोड करने के बाद आपको साथ मे नहीं रखने पड़ते है
  • उसके बाद आपके डोक्युमेंट बारिश के समय मे गिले होने की टेंशन नहीं
  • आपके डोक्युमेन्ट्स को जहा जरुर होने पड़ती है वहा उपयोग कर सकते है
  • Digi locker मे आपके दस्तावेज सुरक्षित रहते है
  • Digi locker फ्री में उपयोग कर सकते हो आपको कोई पैसा देना नहीं पड़ता
  • Digi locker का उपयोग हर कोई आसानी से कर सकता है

Digilocker डाउनलोड कैसे करे ?

  • आपको Digilocker app डाउनलोड करना है तो सबसे पहले Plastore मे जाना होगा 
  • उसके बाद आपको Digilocker लिख कर सर्च करो तो आपके सामने ये एप खुलकर आएगी तो उसे Install कर ले उसके बाद आपको sing up करना होगा जिसकी प्रोसेस आपको निचे दिखाई है 
  • आप Digilocker को उसकी वेबसाईट के माध्यम से भी उपयोग कर सकते हो जिसके लिए आपको उसकी अधिकृत वेबसाईट पर जाना होगा

Digilocker मे साइनअप कैसे करे 

Digilocker मे आपको Sign Up के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना होगा

उसके बाद आपका नाम,जन्मतारीख,मोबाइलनंबर,ईमेल id,6 अंक का सिक्युरिटी पिन डालना होगा उसके बाद आपको निचे Submit के ऊपर क्लिक करना होगा

उसके बाद आपने जो नंबर दिया है उसके ऊपर एक OTP आएगा उसे भरना होगा और Submit के ऊपर क्लिक करना होगा

submit के ऊपर क्लिक करने के बाद आपका Digilocker का एकाउंट बन जाएगा

Digilocker मे लोग इन कैसे करे

आपको सबसे पहले ऊपर के स्टेप को फोलो करके Digi locker मे साइन अप कर लेना है

उसके बाद आप Digi locker वेबसाईट उपयोग कर रहे हो तो आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा और app यूज कर रहे हो तो आपको निचे login का ऑप्शन दिखाई देगा

आपको login के ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना है और आपको अपना मोबाइल नंबर देना है उसके ऊपर एक Otp आएगा

otp को भरने के बाद आपको submit के ऊपर क्लिक करना है आप Digi locker के अंदर login हो जाएगा

Digilocker मे डोक्युमेन्ट्स अपलोड कैसे करे

सबसे पहले आपको Digi locker के अंदर आपको लोगइन करना होगा उसके बाद आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे

दो ऑप्शन मे एक आपको सरकारी संस्था द्वारा जारिकिया गया डोक्युमेन्ट्स और उनके url और तारीख शेर करने के ऑप्शन दिखाई देगा और दुसरे में आप अपने दस्तावेज को उपलोड कर पाओगे

अब आपको अपने डोक्युमेन्ट्स को अपलोड करने के लिए आपको अपने डोक्युमेंट को सिलेक्ट करना होगा

इसके बाद आपको my Documents के पर क्लिक करना है

अब आपको मांगी हुई सब जानकारी देनी है और और आपको अपलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है

सारांश

हमने आपको इस लेख के अंदर Digilocker क्या है?,Digilocker कैसे साइन अप करे?,Digilocker कैसे उपयोग करे वो सब जानकारी आपको दी है तो इस लेख को जरुर पड़े और अपने दोस्तों के साथ जरुर शेर करे

Social Media Platforms

Social Media Platforms
WhatsAppClick Here
TelegramClick Here
InstagramClick Here
Google NewsClick Here

FAQ:-

डिजिटल लॉकर का क्या मतलब है?

डिजिटल लॉकर एक लोकर है जिसके अंदर हम अपने दस्तावेज को सुरक्षित रख सकते है और इसके माध्यम से हमें हमारे डोक्युमेंट को साथ मे लेके नहीं गुमना पड़ता है और डिजिटल लॉकर की मदद से जहा पर जरुरत होने पर उपयोग कर सकते है

डीजी लॉकर का इस्तेमाल कैसे करें?

डीजी लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले साइनअप करना होगा उसके बाद आपको लोग इन करना है और आपको अपने दस्तावेज उपलोड करना है और डाउनलोड करना है

डिजिलॉकर से क्या फायदा है?

डिजिलॉकर मे बहोत फायदा है जिसके जरिये आपको अपने दस्तावेज साथ लेके नहीं गुमना पड़ता है और बारिस में भीगने की टेंशन नहीं है और आपने दस्तावेज इसके अंदर सुरक्षित रहते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *