Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) नमस्कार आप सभीका हमारे ब्लॉग में स्वागत है आज हम आपको Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड)के बारे में जानकारी देंगे Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) योजाना हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा शुरू की हुई है प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजाना विश्व की सबसे बड़ी हेल्थकेयर योजाना है ये योजना को भारत में मोदी केर के नाम से भी जाना जाता है Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) के अंतर्गत आपको साना पांच लाख की सहाय दी जाती है Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) के में जुडी हुई सरकारी हॉस्पिटल या खानगी हॉस्पिटल में पांच लाख तक मुक्त में इलाज करवा सकते है
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड)
योजना नाम | Ayushman bharat card yojana |
शुरुआत की तारीख | September 2018 |
किसने शुरू की | Ministry of Health and Family Welfare |
अधिकृत वेबसाईट | pmjay.gov.in |
हेल्प लाइन नंबर | 14555 |
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है (What is Ayushman Bharat Golden Card)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजाना के अंतर्गत दिया जाता है जिसकों आप पीएम जन आरोग्य गोल्डन कार्ड भी कहा जाताहै भारत सरकार यह कार्ड एसे लोगो को देती है जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको अपनी गंभीर बीमारी को इलाज करना काफी मुस्किलो का सामना करना पड़ता है इस कार्ड कि मदद से वो अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड उद्देश्य (Ayushman Bharat Golden Card Objective)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) का मुख्या उद्देश्य ये है देश के सभी नागरी को को 5 लाख रूपये का इलाह बिमा दिया जाता था लेकिन गरीबी रेखा के निचे आने वाले लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे थे उन लोगो की मदद करने के लिए सरकार ने Ayushman bharat golden Card (आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड) लोंच किया है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के लाभ (Benefits of Ayushman Bharat Golden Card)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) आपके पास हे तो आप सालाना पाच लाख तक का इलाज मुक्त में करवा सकते हो Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) दोरान हस्पताल में खाने और रहनेका उपरांत मेडिकल दवाइयों का भी खर्चा दिया जाता है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दस्तावेज (Ayushman bharat golden card document)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
- राशन कार्ड (Ration card)
- मोबाईल नंबर (mobile number)
- आय प्रमाण पत्र (income certificate)
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड पात्रता (Ayushman Bharat Golden Card Eligibility)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) मात्र उन्ही लोगो को मिल सकता है जो गरीबी रेखा से निचे आते है वो इस योजाना के लाभार्थी ही आवेदन कर सकते है जिसका पता निचे दी गई प्रक्रिया के माद्यम से कर सकते है
सबसे पहले आपको Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) की ऑफिसल वेबसाईट pmjay.gov.in पर जाना होगा
- यहाँ आने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा एवं कैप्चा कोड पूछा जायेगा, उसे भरने के बाद जनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें. और ओटीपी आने के बाद उसे वहां दर्ज कर दें.
- इसके साथ ही आपको कुछ अन्य जानकारी जैसे की नाम, राशन कार्ड एवं आरएसबीआई यूआरएन आदि भी वहां भरना होगा.
- यदि आपका नाम इस योजना की पात्रता सूची में शामिल होगा और यदि वे गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के हकदार होंगे, तो इसकी जानकारी आपको यहासे मिल जाये गि
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड ओफिसियल वेबसाइट (Ayushman Bharat Golden CardOfficial Website)
अगर आप योजना में आवेदन करने के लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन अधिकारिक वेबसाइट जारी की गई है, जहाँ से आप गोल्डन कार्ड के लिये आवेदन करने के लिए फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना की pmjay.gov.in ये है.
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्डऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, कैसे बनवाएं (Ayushman Bharat Golden Card online registration, how to get it done)
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं और गोल्डन कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र हैं तो आप इसके लिए नीच दिए गए तरीको आप से आवेदन कर सकते हैं.
जन सुविदा केंद्र
अगर आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवा ने के लिए पात्र है तो आप अपने नजदीक की जन सुविधा केंद्र में सारे दस्तावेज लेके आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवा सकते है
pmjay.gov.in पर जाके खुदसे
अगर आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनाने के पात्र है तो आप pmjay.gov.inपर जाके कूद से रजिस्टर करके आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवा सकते है
सुचीत किये गए सरकारी हस्पताल में जाके
अगर आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवाने के लिए पात्र है तो सरकार के द्वारा सुचीत किये गई हस्पताल आप आपने सारे दस्तावेज देके Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवा सकते है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड डाउनलोड़ कैसे करें।(How to download Ayushman Bharat Golden Card)
- Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) आप अपने नजदीक की सरकारी हस्पताल या जन सुविदा केंद्र मे जाके Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) डाउनलोड करके प्रिंट करवा सकते है
- अभी हालाकि में Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) को आप डीजीलोक्कर(digilocker) के माद्यम से आप डाऊनलोड कर के प्रिंट निकलवा सकते हो
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड Fees (Ayushman Bharat Golden Card Fees)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवा ने के लिए आपको सरकारी हस्पतालो में कोई फी नहि देनी है लेकिन आप अगर कोई खानगी जन सुविधा केंद्र में जाते हो तो 30/- से 60/- रूपया फी देनी पड सकती है
आयुष्मान भारत गोल्डन काई लिस्ट (Ayushman Bharat Golden Kai List)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) के लिए पात्र है या नहीं उसके जानकरी के लिए आप उसकी ओफिसियल वेबसाईट पर जाके पूरी जानकारी ले सकते है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड Status( Ayushman Bharat Golden Card Status)
आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनना ने के लिए आवेदन करते है उसके बाद उसकीं जानकरी आप Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) की ऑफिसयल वेबसाईट पे जाके ले सकते है
आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कस्टमर केर नंबर (Ayushman Bharat Golden Card Customer Care Number)
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) की जानकारी के लिए सरकार श्री ने कस्टमर केर नंबर जारी किया है आप कस्टमर केयर नंबर 14555 या 1800111565 पर कॉल कर सकते हैं.
सारांश :- हमने आपको इस लेख में बताया है की आप किस तरीके से आपना आयष्य मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हो और आप किस तरीके से बनवा सकते हो वो सब जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है आपको पसंद आये तो आपने मित्रको जरुर भेजे और अगर आप खेती की ज्यादा जानकारी चाहते है तो हमें हमारी दूसरी वेबसाइट यानि iKhedutPutra पर अवश्य विजिट करे।
अन्य पढ़े:-
इ-श्रम कार्ड कोन बनवा सकता है क्या डोक्यूमेंट लगेगे
महत्व पूर्ण लिंक
आधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े
whatsaap | click here |
teligram | click here |
FAQ:-
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं 2023?
Ayushman bharat Card (आयुष्मान भारत कार्ड) बनवाने के लिए आप आपने गाव के ग्राम पंचायत की ऑफिस मे और आपने नजदीक की csc सेंटर जाके और सूचित की हुई हस्पताल में जाके आप आपना आयुष मान भारत कार्ड बनवा सकते हो
आयुष्मान भारत के लिए कौन पात्र है?
आयुष मान भारत कार्ड बनाने के उदेश ये है की आर्थिक रूप से कामजोर लोगोको मदद करना इसी लिए आयुष मान भारत कार्ड वो लोग बनवा सकते है जो आथिक रूपं से कमजोर है
आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं?
Ayushman bharat card(आयुष मान भारत कार्ड) बनवा ने के लिए आप अधिकृत वेबसाईट पर जाके आपना की पात्रता चेक करनी होगी उसके बाद आप आपनी ग्राम पंचायत या csc सेंटर में जाके आपना आयुष मान भारत कार्ड बनवा सकते हो
आयुष्मान कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
आयुष मान भारत कार्ड के जरिये आप पहले आपना इलाज सालाना 5 लाख तक करवा सकते थे आब आप आपना इलाज 10 लाख तक सलाना मुक्त में करवा सकते हो इस इलाज आयुष मान भारत कार्ड से जुडी हत्पताल में करवा सकते हो